Dream11 टीम कैसे बनाएं और पैसा कैसे कमाए | Dream11 Team Kaise Banaye

Spread the love
Dream11 टीम कैसे बनाएं
अगर हम Sports की बात करते हैं तो Sports के साथ-साथ Dream11 भी बहुत Popular है तो आज के इस लेख में जानेंगे कि dream11 क्या है और Dream11 App मैं टीम कैसे बनाया जाता है और टीम बनाकर dream11 में पैसा कैसे कमाया जाता हैं क्योंकि आज के समय में बहुत सारे क्रिकेटर dream11 के बारे में प्रमोट करते हैं और बहुत सारे जहां पर विज्ञापन में देखे होंगे कि वह भी यहां पर क्रिकेटर कहते हैं कि एक काम मैं कर लेता हूं तुम जाकर dream11 पर टीम बनाओ तो आज के इस लेख में हम कंपलीट प्रोसेस से जानेंगे कि सच में क्या आप dream11 से टीम बनाकर पैसे कमा सकते हैं क्योंकि क्या होता है कि हम सभी लोगों को ज्यादा जानकारी नहीं होने के कारण से dream11 क्या है और इस से पैसा कैसे कमाया जाता है हमें नहीं पता है तो अगर आप भी टीम बनाना चाहते हैं तो इस लेख को कंप्लीट पढ़ें जिसमें कि मैं आपको कंपलीट प्रोसेस बताऊंगा dream11 टीम कैसे बनाएं और पैसा कैसे कमाए

Dream11 क्या है

Dream11 टीम कैसे बनाएं

 

dream11 में टीम बनाने से पहले जानते हैं कि dream11 क्या है Dream11 एक Fantasy Sports Game है और साथ में dream11 Digital Game भी है हो रहे क्रिकेट मैच का टूर्नामेंट में 11-11 प्लेयर है दोनों के 22 प्लेयर होते हैं जिसमें से dream11 में आप 11 प्लेयर को चुनकर आप अपना खुद का टीम बना सकते हैं और टीम बनाकर आप जब आपका टीम क्रिकेट मैदान में Performance दिखाएंगे अगर आपने उस प्लेयर को चुनकर dream11 टीम बनाया है तो उसके हिसाब से dream11 में Point दिया जाता है उसके बाद ही आपको टीम बनाने से पैसा मिलता है और आगे जानेंगे Complete Process कि यहां पर Finel टीम कैसे बना जाता है

 

Dream11 कैसे खेले 

Dream11 टीम कैसे बनाएं

अब हम जानेंगे कि dream11 को कैसे खेलते हैं मैं आपको बता दूं कि सबसे पहले dream11 को खेलने के लिए आप सबसे पहले Play Store में जाकर dream11 App को डाउनलोड करेंगे या नहीं तो आप कोई भी Browser में सर्च करेंगे dream11.com और वहां से dream11 App को डाउनलोड कर लेंगे और डाउनलोड करने के बाद आप उसमें अपना नंबर से Register कर लेंगे और आपका Account बन चुका है Account बनाने के बाद वहां पर देखेंगे क्रिकेट के साथ-साथ और भी आपको कई Sports दिखाई देंगे आप जो भी Sports खेलना चाहते हैं आप उस Sports को Click करेंगे मान लीजिए कि आप ने क्रिकेट को चूस किया है उसके बाद यहां पर देखेंगे जो भी Match यहां पर चल रहे होंगे या Upcoming Match वहां पर दिखाई जाएंगे तो आप जिस भी मैच में अपना टीम बनाना चाहते हैं उस मैच को  यहां पर सेलेक्ट करेंगे  सेलेक्ट करने के बाद वहां पर बहुत सारे कांटेक्ट दिखाई देंगे उससे पहले आपको उसमें अपना Team बनाना होगा टीम बनाने का Complete Process में इस पोस्ट के आगे में बताऊंगा और टीम बनाने के बाद आप उसमें Contest Join कर देंगे जब Match शुरू हो जाएगा तो उसके बाद अपना टीम का Score देख सकते हैं और मैच खत्म होने के बाद देखेंगे कि आपका टीम कितने Rank पर है और यहां पर आपके टीम ने कितने रुपए का price  जीता है इस प्रकार से dream11 को खेल सकते हैं अब टीम कैसे बनाएं आगे देखें 

 

Please check

रोहित शर्मा -Rohit Sharma

शिखर धवन-Shikhar Dhawan

 

Dream11 मैं टीम कैसे बनाएं 

 

Dream11 में टीम बनाने के लिए सबसे पहले dream11 app को ओपन करें app open करने के बाद ऊपर के बीच में देखेंगे कि वहां पर बहुत सारे आपको sports दिखाई देंगे जिसमें से आपको क्रिकेट, कबड्डी, बास्केटबॉल, वॉलीबॉल, फुटबॉल, इसमें से जो भी sports में टीम बनाना हो उस पर click करेंगे आप देखेंगे उस खेल में हो रहे बहुत सारे turnament दिखाई देंगे तो आपको जो भी turnament को खेलना है उस turnament [ contest ] पर click करेंगे 

 

1. आप देखेंगे उस खेल में हो रहे बहुत सारे turnament दिखाई देंगे तो आपको जो भी turnament को खेलना है उस turnament [ contest ] पर click करेंगे

Dream11 Team Kaise banaye

2. आप देखेंगे कि आपको वहां पर बहुत सारे contest दिखाई देंगे उसके नीचे एक ऑप्शन है create team उस पर क्लिक करेंगे 

Dream11 Team Kaise banaye

3. आपको पहले स्टेप में wicket keeper चुनना है इसमें से आप 1 या 2 wicket keeper को सेलेक्ट कर सकते हैं 

Dream11 Team Kaise banaye

4. फिर आपको वहां पर batman दिखाई देंगे इसमें से आपको batman को सेलेक्ट करना है 

Dream11 Team Kaise banaye

5. फिर आपको वहां पर all rounder दिखाई देंगे इसमें से आपको all rounder  को सिलेक्ट करना है 

Dream11 Team Kaise banaye

6. फिर आपको वहां पर bowler दिखाई देंगे इसमें से आपको bwoler को सेलेक्ट करना है 

Dream11 Team Kaise banaye

इतना सब काम करने के बाद अब देखेंगे नीचे में आपको 2 ऑप्शन दिखाई देंगी team preview का और next का तो आप चाहे तो आपने जो भी टीम बनाया है उसे टीम को आप देख सकते हैं तो क्यों देखने के लिए team preview click करें और अपने टीम को देखें और उसके बाद next वाले ऑप्शन पर क्लिक करें 

Dream11 Team Kaise banaye

अब आप देखेंगे वहां पर आपको caption और voice caption का ऑप्शन दिखाई देगा तो आप अपनी टीम का caption और voive caption को सेलेक्ट कर लेंगे और सेलेक्ट करने के बाद सिंपल ऊपर में देखेंगे save team का एक ऑप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक करेंगे save करने के बाद आपका dream11 app में successful team बनकर readdy हो चुका है कुछ इस प्रकार से dream11 में आप अपना टीम बना सकते हैं 

Dream11 Team Kaise banaye

Dream11 Team Kaise banaye

Dream11 से पैसा कैसे कमाए 

 Dream11

अब बात करेंगे कि dream11 से पैसा कैसे कमा सकते हैं dream11 से पैसे कमाने के कुल 3 स्टेप हैं 

 

  1. Team बनाकर – अगर आपको dream11 से पैसा कमाना चाहते हैं तो dream11 से पैसे कमाने के सबसे बेस्ट और सबसे अच्छा तरीका है कि टीम बनाकर लेकिन dream11 में टीम बनाकर पैसे कमाने के लिए आपको कुछ पैसे यहां पर इन्वेस्ट करने होंगे जो कि ज्यादातर ₹50 से कम के होते हैं या ₹50 से ज्यादा के भी होते हैं तो इस तरह से आप यहां पर dream11 में अपना टीम बनाकर contest को join करके पैसे कमा सकते हैं 

  • Invite करके – Dream11 में invite कर के भी पैसे कमाने का एक अच्छा ऑप्शन है इस ऑप्शन में क्या है कि आपको dream11 में अपने पैसे को डिपाजिट नहीं करना पड़ता है आप अपने दोस्त को dream11 app invite करते हैं तो आपको इसमें upto ₹500 का बोनस दिया जाता है जिसमें से आप प्रत्येक मैच में एक ₹25 का contest को फ्री में join कर सकते हैं जो आप का बोनस से होगा अगर आप ₹25 से ऊपर का contest लगाएंगे तो फिर आपको अपने पैसे को लगाना होगा अपने invite किए हुए पैसे से team लगा सकते हैं तो यह भी एक अच्छा तरीका है dream11 से पैसे कमाने का invite करके 


  • कर्मचारी बनकर – Dream11 से पैसे कमाने का एक और अच्छा माध्यम है dream11 कंपनी में काम करके पैसे कमा सकते हैं dream11 का मुख्यालय मुंबई में है और आप अपने skill को dream11 के ईमेल के माध्यम से send करके उन्हें बता सकते हैं तो आप इस तरह से dream11 में कर्मचारी बनकर  पैसे कमा सकते हैं 

 

Dream11 मैं कैसे जीते

 

Dream11 में ज्यादा पैसे कमाने के लिए आपको 1st rank लाना होगा लेकिन 1st rank लाने के लिए आप जिस भी sports के लिए टीम बना रहे हैं उस sports का आपके पास कंप्लीट और सही जानकारी होना चाहिए आपका टीम जितना सही और जितना अच्छा बनेगा उस हिसाब से आप का rank आएगा अगर आपका टीम एक बेहतरीन और एक अच्छा टीम है तू ही जाकर आपका टीम 1st rank पर आ सकता है और 1st rank पर आने पर सबसे ज्यादा पैसे मिलते हैं 

 

Dream11 में नंबर वन रैंक कैसे लाएं

 

Dream11 में नंबर वन  रैंक लाना तो बहुत ही मुश्किल का काम है लेकिन अगर आप सही तरीके से सही नॉलेज के साथ एक अपना टीम बनाएंगे तो नंबर वन लाना कोई बड़ी बात नहीं है लेकिन अगर आपको dream11 में नंबर वन रैंक लाना ही है तो आपको कुछ अलग तरीके से कुछ यूनिक टीम बनाने होंगे और आप जो भी contest के लिए टीम बना रहे हैं जो भी मैच के लिए टीम बना रहे हैं उस मैच के बारे में जितने भी जानकारी हैं सभी जानकारी को अच्छे से यहां पर इकट्ठा करके टीम बनाने होंगे और साथ ही एक ही contest में आपको एक टीम नहीं बल्कि आपको कई टीम बनाने होंगे जिससे कि क्या होगा कि आपका एक ना एक टीम नंबर वन में पहुंच जाएगा तो कुछ इस प्रकार से आप सही मेहनत करते हैं और कुछ अलग तरीके से अपना टीम बनाते हैं तो आप जरूर dream11 में नंबर वन रैंक ला सकते हैं 

 

निष्कर्ष

उम्मीद है कि आप जान चुके होंगे dream11 में टीम कैसे बनाएं और पैसा कैसे कमाए अगर आप sports में इंटरेस्ट रखते हैं तो आपके लिए dream11 एक अच्छा प्लेटफार्म है लेकिन आप इस ऐप पर fully depends ना हो साथी इस ऐप का addiction का शिकार बिल्कुल भी ना हो 

अगर आपको टेक्नॉलॉजी सपोर्ट से जुड़े कोई भी परेशानी है तो आप नीचे दिए हुए कमेंट बॉक्स में आप कमेंट कर सकते हैं हम आपके कॉमेंट पर जरूर रिप्लाई करेंगे साथ ही स्पोर्ट्स में जितने भी आपके फ्रेंड इंटरेस्ट रखते हैं उसे dream11 से जुड़े इस पोस्ट को जरुर शेयर करें 

Leave a Comment