सकीबुल गनी

Spread the love

सकीबुल गनी एक भारतीय क्रिकेटर हैं । उन्होंने अपनी लिस्ट ए की शुरुआत 7 अक्टूबर 2019 को, बिहार के लिए 2019-20 विजय हजारे ट्रॉफी में की । उन्होंने अपने 20/20 की शुरुआत 11 जनवरी 2021 को, बिहार के लिए, 2020-21 में सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में की ।

सकीबुल गनी

जन्म की तारीख 2 सितंबर 1999 ( आयु 22 वर्ष ) मोतिहारी

गनी ने कोलकाता के जादवपुर यूनिवर्सिटी कैंपस में मिजोरम के खिलाफ चल रहे रणजी ट्रॉफी प्लेट ग्रुप मैच में यह उपलब्धि हासिल की । इस बल्लेबाज ने महज 405 गेंदों में 56 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 341 रन बनाए । उन्होंने इस अपनी इस पारी में 84.20 की शानदार स्ट्राइक रेट से रन बनाए ।

करियर बल्लेबाजी के आंकड़े

  • दाएं हाथ के बल्लेबाज
फॉर्मेट मैच रन औसत स्ट्राइक रेट
प्रथम श्रेणी 2022  1  341 341.0 84.2
लिस्ट ए 2019 14 377 31.4 75.8
टी 20 2021 11 192 27.4 106
सकीबुल गनी

करियर गेंदबाजी के आंकड़े

  • दाएं हाथ के मध्यम तेज गेंदबाज
फॉर्मेट मैच विकेट इकोनॉमी औसत
प्रथम श्रेणी 2022- 1 0 4.00
लिस्ट ए 2019- 14 4 5.78 46.2
टी 20 2021- 11 0 8.00

करियर फील्डिंग के आंकड़े

फॉर्मेट कैच रन आउट स्टम्प
प्रथम श्रेणी 2022- 1 0 0
लिस्ट ए 2019- 5 1 0
टी 20 2021- 4 0 0